1 . वायु में जलने से पहले मैग्नेशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?
उतर-क्योंकि यदि मैग्नेशियम रिबन को नम वायु में छोर दिया तब उसपर सफेद रंग मैग्नेशियम ऑक्साइड की परत जम जाती है यह परत मैग्नेशियम रिबन को जलने में दिक्कत करती है इसीलिए उसे वायु में जलने से पहले रेगमाल से रगड़ कर साफ किया जाता है।
2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
(i) हाइड्रोजन +क्लोरीन ➝ हाइड्रोजन क्लोरॉइड
H2+Cl2 ➝ 2HCl
अभिकारक मतलब बाई ओर दो हाइड्रोजन है जोर दो क्लोरीन है अभिक्रिया के बाद उत्पाद मतलब दाई ओर दो हाइड्रोजन क्लोरीदे है जो की संतुलित है
(ii)बेरियम क्लोरॉइड + एल्युमीनियम सल्फेट ➝ बेरियम सल्फेट +एल्युमीनियम क्लोरॉइड