"मेरा एक ही सपना पूरा भारत को गणित सीखना "

Er Chandra Bhushan
0

"मेरा एक ही सपना पूरा भारत को गणित सीखना "

हेलो रीडर मेरा नाम चंद्र भूषण कुमार यादव है मै एक इंजीनियरिंग का छात्र हूँ मेरा स्कूली पढाई गाउँ में ही हुआ है और मेरा स्कूल का नाम है राजकीय मध्य विद्यालय लौकहा और मेरा हाई स्कूल है लक्समी नारायण जनता हाई स्कूल लौकहा और कॉलेज का नाम जनता कॉलेज लौकहा और पॉलिटेक्निक की डिग्री 2018 में लिया इसके बाद इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस और मेरा रूचि हमेशा से गणित में था मै 10 th स्टैण्डर्ड में भी काफी समय गणित के प्रश्नो को हल करने लगा रहता था और मेरे गणित की मजबूती तब मिला जब मैं 11 th & 12 th के लिए पटना गया इसके बाद कई दिक्कते भी आया पर मई 2015 तक काफी कुछ सिख चूका था मेरा गणित का टीचर था अमरनाथ चौधरी जो अभी भी पटना में पढ़ा रहे है इसके 2015 -2018 तक गणित की काफी प्रैक्टिस के बाद मै अपने गणित को एक आकर देना चाहता था जिससे मैं और लोगो को सीखा सकू इसके लिए इंजीनियरिंग की एंट्रेंस एग्जाम पास किया और बीटेक LE ज्वाइन किया और मेरा एडमिशन दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग दरभंगा में हो गया लेकिन जो सोचा था वह नहीं हुआ और हॉस्टल ज्वाइन करने के ना मई पढाने का माहौल मिला और ना ही ना ही अच्छा से गणित के बिकाश के बारे में ,कॉलेज ज्वाइन करने बाद समय के साथ मेरा गणित से दयँ हटता गया और दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने लगा अब मई गणित से बहुत दूर जा चूका था लेकिन जो आग मेरे अंदर था वो हमेशा हमें गणित के उकसाता रहा है इसी के दो सा बिट गया और समय आया 2020 21 वी सदी के सबसे खतरनाक साल जो करना नाम के महामारी जो चीन से आया था और इसी समय भारत में 22  मार्च 2020 रविबार के दिन उस समय के वर्त्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में लोखड़ौन की घोषणा कर दिया अब भी तक मई गाउन में क्रिकेट खेलता ही था लेकिन जब मई की शुरुवात हुई करोणा अब गाउन तक आ चूका था जिसके वजह अब हम घर पर ही रहते थे  इसके बाद मेरे बड़े भैया के सलाह से मै फ्री गणित की ट्यूशन देना शुरू कर दिया जिसके बाद हमे लगा की यूट्यूब भी कुछ वीडियोस डालना चाहिए जिससे लोगो को और मई सीखा सकू। मई अपने सपने के काफी करीब होने लगा और मेरे पास और अधिक ट्यूशन के कॉल आने लगे।    

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !