प्रकाश के अपवर्तन के नियम :
प्रकाश के अपवर्तन के दो नियम है निम्नलिखित है
- आपतित किरण ,आपतन बिंदु पर अभिलम्ब और अपवर्तित किरण तीनो एक ही समतल(plane ) में होते हैं।
- किन्ही दो माध्यमों और प्रकाश के किसी विशेष वर्ण (colour )के लिए आपतन कोण की ज्या (sine )और अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात एक नियतांक होता है।
यदि आपतन कोण i हो और अपवर्तन कोण r हो ,तो प्रकाश के अपवतन के द्वितीय नियम अर्थात स्नेल के नियम से
यह नियतांक माध्यम 2 का माध्यम 1 के सापेक्ष अपवर्तनांक n (21)के बराबर होता है अतः ,
यह नियतांक माध्यम 2 का माध्यम 1 के सापेक्ष अपवर्तनांक n (21)के बराबर होता है अतः ,