प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश की किरणों के एक पारदर्शी माधयम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में जाने पर दिशा-परिवर्तन (अर्थात मुड़ने )की क्रिया को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं।
प्रकाश का अपवर्तन के प्रयोग द्वारा दर्शाए
प्रकाश के अपवर्तन की घटना को और अच्छे से समझने के लिए कुछ सरल प्रयोग करते हैं
हमने देखा है की प्रकाश की किरणें जब एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करती हैं तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो जाती हैं ,अर्थात मुड़ जाती है। अब प्रश्न यह उठता है की ऐसा क्यों होता है ? फिर हमने यह भी जाना है की भिन्न-भिन्न माध्यम में प्रकाश-किरणों के मुड़ने की मात्रा भी भिन्न-भिन्न होती है। इन प्रश्नों के उत्तर इस तथ्य में निहित है की विभिन्न माध्यमों में प्रकाश की चाल भिन्न-भिन्न होती है।