माना की △ ABC की भुजाओ BC,CA और AB के मध्यबिंदु क्रमशः D,E और F हैं। A-D,B-E और C-F को मिलाया गया ,तो रेखाएं AD,BE और CF , △ ABC की मध्यिकाएँ या मध्यगत रेखाएं कहलाती हैं। ज्यामिति में आप सिख चुके हैं की मध्यिकाएँ AD ,BE और CF एक बिंदु G पर मिलती हैं। बिंदु G को △ ABC का केंद्र अथवा गरूत्व -केंद्र कहते हैं।
साथ ही,आप यह भी जानते है की
(AG:GD=2:1)
(BG:GE=2:1)