अधातु(Nonmetal):-
Type Here to Get Search Results !

अधातु(Nonmetal):-

 अधातु(Nonmetal):-

जिन तत्त्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण धातुओं से बिलकुल अलग होते हैं,अधातु कहलाते हैं। अब तक 22 तत्त्व अधातु की श्रेणी में आते हैं। इनमे 11 अधातुएँ गैसीय ,एक अधातु द्रव (ब्रोमीन) एवं 10 अधातुएँ ठोस  पायी जाती हैं। 

अधातुओं के गुण (Properties of Metal):-

  1. भौतिक अवस्था -अधातुएँ  सामान्य तप पर ,ब्रोमीन को छोड़कर ,ठोस एवं गैस के रूप में पाई जाती है। उदहारण के लिए  ,कार्बन ,सल्फर ,फॉस्पोरस ,आयोडीन ठोस रूप में ब्रोमीन द्रव कि अवस्था में ,जबकि हाइड्रोजन ,ऑक्सीजन ,नाइट्रोजन ,क्लोरीन आदि गैसीय  अवस्था में रहते हैं। 
  2. भंगुरता -अधातुएँ प्रायः भंगुर (brittle)होती है जिनमे चादरें एवं तार नहीं बनाए जा सकते है। अतः इनमे आघातवर्धनीयता(mallability) और तन्यता (ductility) नहीं होती है। इन्हे हथौड़े से पीटने पर या खींचने पर ये चूर-चूर हो जाती है। 
  3. चमक - अधातुओ में कोई विशेष चणक नहीउ होती है। सिर्फ ग्रेफाइट एवं ओडीयन चमकीले होते है। 
  4. ऊष्मा एवं विद्युतचालक-अधातुएँ प्रायः ऊष्मा एवं विधुत की कुचालक होती है। सिर्फ ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है। 
  5. द्रवणांक एवं कवथनांक-अधातुओ के द्रवणांक एवं क्वथनांक निम्न  हैं। सिर्फ ग्रेफाइट का द्रवणांक उच्च होता है।  

अधातु  

द्रवणांक

(°C )

क्वथनांक

 (°C ) 

 फॉस्फोरस 

सल्फर 

ब्रोमीन 

ऑक्सीजन 

ग्रेफाइट 

 44

114 

-7 

-229 

3550  

281 

444 

60 

-183 

4827  

 











6.कठोरता -अधातुएँ मुलायम होती है। उदहारण के लिए,सल्फर एवं फॉस्फोरस मुलायम होते हैं ,जबकि कार्बन एक अपररूप हीरा (अधातु )बहुत कठोर होता हैं। वस्तुतः हीरा सबसे अधिक कठोर पदार्थ हैं। 
7. घनत्व : अधातुओ के घनत्व निम्न होते हैं। 

 अधातु 

 घनत्व /g cm -3 

 फॉस्पोरस (सफ़ेद)

सल्फर 


ग्रेफाइट 


हीरा 

 1.82


2.07


2.22


3.51

 8.ध्वनि -हथौड़े से पीटने पर अधातुओ से कोई ध्वनि नहीं निकलती है बल्कि वे टूटकर चूर चूर हो जाती है। 

9. विद्युऋणातमकता -हाइड्रोजन को छोड़कर सभी अधातुए विद्युऋणातमक होती हैं। इनके परमाणुओं में इलेक्ट्रान ग्रहण कर ऋणायन में प्रवर्तित होती हैं। 

    


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section