पतले लेंस (thin lens):-किसी पतले लेंस का प्रकाश केंद्र (optical centre) उसके मुख्य अक्ष पर वह बिंदु हैं जिससे होकर जानेवाली किरण लेंस से अपवर्तन के बाद बिना विचलन के निकल जाती हैं।
निचे के चित्र में O प्रकाश केंद्र हैं।
मोटे लेंस(thick lens)(में प्रकाश केंद्र से होकर गुजरनेवाली किरण लेंस पर आपतित किरण के समान्तर निकलती हैं।