Q . जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम (जैसे हवा)से सघन माध्यम (जैसे काँच ) में जाती है तब वह अभिलंब की ओर मुड़ती है या अभिलंब से दूर मुड़ती है ?
Answer :- जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम (जैसे हवा)से सघन माध्यम (जैसे काँच ) में जाती है तब वह अभिलंब की ओर मुड़ती है।
Q .वायु में प्रकाश एक सेकंड में लगभग कितनी दुरी तय करता है ?
Answer :- वायु में प्रकाश की चाल =300000km/सेकंड
समय=1 सेकंड
दुरी=चाल× समय
दुरी=(300000km/सेकंड) ×1 सेकंड
दुरी=300000km
Q.प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मिनट 20 सेकंड लगता है और सूर्य से पृथ्वी की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है। प्रकाश की चाल ज्ञात करें।
Answer :-दिया गया है की प्रकाश को सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में लगा समय t =8 मिनट 20 सेकंड
=8྾ 60 + 20 s =500 s
तथा सूर्य से पृथ्वी की दूरी s = 15 करोड़ किलोमीटर
=15 ྾ 10000000 km
=1.5 ྾ 100000000 km
सूत्र v = s/t से ,
प्रकाश की चाल c =(1.5 ྾ 100000000 km)/500 s
=3.0 ྾ 100000 km/s
=3.0 ྾ 100000000 m/s
=3.0 ྾ 10^8 m/s Ans