केन्द्रक के रचना के आधार पर कोशिका दो तरह की होती हैं। ऐसी कोशिका,जिसमें केन्द्रक झिल्ली नहीं होती एवं वास्तविक केन्द्रक नहीं होता है,को प्रोकैयोटिक कोशिका कहते हैं ,जैसे जीवाणु और सायनो बैक्टरिया(cyanobacteria)।इनके अस्पष्ट केन्द्रकाय (nucleoid)कहते हैं। अविकसित केन्द्रक के अलावे प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में झिल्ली से से घिरे अंगक (membrane-bound organelles) नहीं पाए जाते हैं। ऐसे अंगको के कार्य कोशिकाद्रव्य के असंगठित भागो द्वारा ही किए जाते हैं।
प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरिटिक कोशिका मेंअंतर
वैसी कोशिका ,जिसमें केंद्रक पूर्ण रूप से विकसित तथा झिल्ली से घिरा होता है ,को यूकैरियोटिक कोशिका कहते हैं। साधारणतः यह सभी जंतुओं एवं पौधों में पाया जाता है। इन कोशिकाओं में झिल्ली से घिरे अंगक पाए जाते हैं ,जो विशिष्ट कार्यो का दकसतापूर्वक संपादन करते हैं। Q.एक यूकैरियोटिक पादप कोशिका का इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी एवं नामांकित आरेखी चित्र बनाएँ(वर्णन की आवश्यकता नहीं)
प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरिटिक कोशिका मेंअंतर
प्रोकैरियोटिक कोशिका और यूकेरियोटिक कोशिका में क्या अंतर है उत्तर?