1.संयोजन या संश्लेषण अभिक्रियाएँ
संयोजन या संश्लेषण अभिक्रिया (combination or synthesis reaction)वह हैं जिसमे दो या दो से पदार्थ (तत्व या यौगिक)परस्पर संयोग करके एक नए पदार्थ का निर्माण करते हैं। नए पदार्थ के गुण से बिलकुल भिन्न होते हैं।
संयोजन अभिक्रिया तत्त्वों के बीच या यौगिकों के बीच हो सकती हैं।
A. दो तत्त्वों के बीच संयोजन अभिक्रिया :-
इस प्रकार की अभिक्रिया में दो तत्त्व आपस में संयोजन करके नए यौगिक की रचना करते हैं।
(i)कार्बन एबीएम ऑक्सीजन के बीच संयोजन :-कार्बन और ऑक्सीजन के बीच संयोग होने पर कार्बन डाईऑक्साइड गैस बनती हैं निर्मित कार्बन डाईऑक्साइड के गुण कार्बन और ऑक्सीजन दोनों के गुणों से भिन्न होते होते हैं।
C + O2 ⇾ CO2
कार्बन ऑक्सीजन कार्बन डाईऑक्साइड
(ii) मैग्नीशियम एवं ऑक्सीजन के बीच संयोग