विद्युत-शक्ति (Electric power)
Type Here to Get Search Results !

विद्युत-शक्ति (Electric power)

किसी विद्युत्-परिपथ में विद्युत् ऊर्जा के व्यय की दर को उस परिपथ की विद्युत् शक्ति कहते हैं। 

अतः ,

विद्यु-शक्ति =(विद्युत ऊर्जा /समय)

या  P =W/t=I(square)Rt /t

P=I(square)Rt

परन्तु,ओम के नियम से ,

V =RI 

अतः P =V I 

या  P =V(square)/R 

अतः,किसी विद्युत्-परिपथ में किसी निश्चित समय t में व्यय हुई विद्युत् ऊर्जा W ज्ञात करने के लिए विद्युत शक्ति P को समय t से गुना कर देते हैं। अर्थात ,

W=Pt

विद्युत शक्ति का मात्रक-

 यदि किसी परिपथ में एक जूल प्रति सेकंड की दर से कार्य किया जा रहा हो ,तो उस परिपथ की विद्युत-शक्ति 1 वाट (watt) कहलाती है। इसे संकेताक्षर W से सूचित किया  जाता है। इस प्रकार ,

1 वाट (watt)=1 जूल (joule)/1 सेकंड (second)

या 1 W =1 j /1 s =1 j/s 

विद्युत-शक्ति का मात्रक =(विवावंतर का मात्रक)x(धारा का मात्रक)


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section