एक अवतल दर्पण के सामने उसके अक्ष पर 10 cm दूर रखी वस्तु का तीन गुना आवर्धित वास्तविक प्रतिबिंब बनता है।प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी ?
Type Here to Get Search Results !

एक अवतल दर्पण के सामने उसके अक्ष पर 10 cm दूर रखी वस्तु का तीन गुना आवर्धित वास्तविक प्रतिबिंब बनता है।प्रतिबिंब की स्थिति क्या होगी ?

हल :- दिया गया है कि वस्तु की दूरी u =-10 cm 

(चूँकि वस्तु दर्पण के सामने अर्थात बाईं ओर है)

आवर्धन m = -3 

चूँकि प्रतिबिंब वास्तविक है ,अतः उलटा है)

सूत्र  m = -v/u से ,

v =-mu 

v =-(-3)(-10)

  =-30 

v के ऋणात्मक चिन्ह से स्पष्ट है कि प्रतिबिंब दर्पण के सामने अर्थात बाईं ओर बनता है। 

अतः ,प्रतिबिंब दर्पण के सामने 30 cm पर बनता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section