उत्तर:-
फोकस
मुख्य अक्ष के समांतर जाने वाली किरण दर्पण से परावर्तन के बाद फोकस पर मिलती हैं या मिलती हुई प्रतीत होती है|
फोकस दूरी
दर्पण के ध्रुव से फोकस की दूरी को फोकस दूरी कहते हैं|
किसी लेंस की फोकस दूरी और उसकी क्षमता में क्या संबंध है
किसी लेंस की फोकस दूरी और उसके क्षमता में यही संबंध हैं कि जितना अधिक फोकस दूरी होगा उतना ही कम उसकी क्षमता होगी|
सूत्र ,
P=1/f
फोकस दूरी (f) को मीटर में मापते हैं और लेंस की क्षमता(p)को डाईआफ्टर में मापते हैं या 1/मीटर में या मीटर^-1 में
किसी लेंस की क्षमता किसमें अधिक होगी वायु में या जल में
उत्तर:- उत्तल लेंस की क्षमता फोकस दूरी पर निर्भर करता हैं लेकिन वायु का अपवर्णांक प्रकाश की किरण को विचलित नही कर पायेगा इसीलिए फोकस दूरी पर कोई असर ही नही कर पायेगा जिस दिशा में किरण है उसी दिशा में रहेगा तो चलिए अब लेंस को जल में लेकर चलते हैं अब लेंस को जल में ले जाने के बाद देखते हैं की जल के अपवर्णांक के कारण प्रकाश की किरण की दिशा अभिलंब की ओर मूर जाती हैं तो फोकस दूरी घट जाती हैं अतः लेंस की क्षमता अधिक होगी|
अवतल लेंस में भी वायु में लेंस की क्षमता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जल में उसकी क्षमता घट जायेगी |