एक आयत का परिमाप 130 सेंटीमीटर है यदि आयत की चौड़ाई 30 सेंटीमीटर हो तो आयत का क्षेत्रफल कितना होगा
Type Here to Get Search Results !

एक आयत का परिमाप 130 सेंटीमीटर है यदि आयत की चौड़ाई 30 सेंटीमीटर हो तो आयत का क्षेत्रफल कितना होगा

 हल:- दिया गया है कि आयत का परिमाप=130 सेंटीमीटर 

तथा आयत का चौड़ाई =30 सेंटीमीटर  

तब आयत का लंबाई=(आयत का परिमाप/2)-आयत की चौड़ाई

=(130 सेंटीमीटर/2) - 30 सेंटीमीटर 

=65 सेंटीमीटर -30 सेंटीमीटर

=35 सेंटीमीटर

अब आयत का क्षेत्रफल = लंबाई ×चौड़ाई

=35 सेंटीमीटर×30 सेंटीमीटर

=1050 वर्ग सेंटीमीटर ans... 

Q.एक आयताकार शीट का परिमाप 100 सेंटीमीटर है यदि इसकी लंबाई 35 सेंटीमीटर है तो इसकी चौड़ाई क्या होगी?

हल :- दिया गया है कि  आयताकार शीट का परिमाप= 100 सेंटीमीटर 

तथा  आयताकार शीट का लंबाई =35 सेंटीमीटर 

अतः आयताकार शीट का चौड़ाई = (आयताकार शीट का परिमाप/2) - लंबाई 

= (100/2)-35

=50-35 

=15 सेंटीमीटर  Ans.... 

Q. एक आयत की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 7:6 है आयत का आयाम क्या हैं यदि इसकी परिमाप 234 सेमी है?

हल:- माना कि आयत की लंबाई = 7x सेमी 

तथा आयत की चौड़ाई= 6x सेमी 

प्रश्नानुसार,

आयत की परिमाप = 234 सेमी 

⇒ 2(7x+6x)= 234

⇒ 2×13x = 234

⇒ 26x = 234

⇒ x = 234/26

 ⇒ x = 9 

चूँकि आयत का आयाम का मतलब आयत का लंबाई और चौड़ाई होता है।

इसीलिए आयत की लंबाई =7×9 =63 सेमी 

तथा आयत की चौड़ाई = 6×9=54 सेमी 

Ans.....

 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section