यदि किसी संख्या के आधे में से 1/4 घटाया जाए तो 1/8 प्राप्त होता है। संख्या ज्ञात कीजिए ।
Type Here to Get Search Results !

यदि किसी संख्या के आधे में से 1/4 घटाया जाए तो 1/8 प्राप्त होता है। संख्या ज्ञात कीजिए ।

 हल- माना कि वह संख्या x है 

प्रश्नानुसार, 

(x/2)-(1/4) =1/8 

⇒(x/2) =(1/8)+(1/4)

⇒(x/2) =(1+2)/8

⇒(x/2) =3/8

⇒x=(3×2)/8

⇒x=(3×2)/8 4

⇒x= 3/4 

अतः वह संख्या 3/4 है । Ans... 

यदि किसी आयत की लंबाई और चौराई का अंतर 5 मी. हो और परिमिति 110 मी. हो तो लंबाई और चौराई ज्ञात करें ।

हल- माना कि आयत की लंबाई=x मी.

तब आयत की चैराई= (आयत की परिमिति/2) -लंबाई

=(110/2)-x

=(55-x) मी.

प्रश्नानुसार, आयत की लंबाई और चौराई का अंतर 5 मी. है

x-(55-x)=5

⇒ x-55+x=5

⇒2x=5+55

⇒2x=60

⇒x=60/2

⇒x=30

अतः आयत की लंबाई= 30 मी.

तथा आयत की चौराई= (55-30) मी.

=25 मी. Ans.... 

चीनी का मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि होने पर अब 1 किग्रा. चीनी का मूल्य 32 रू. है तो प्रारंभ में चीनी का मूल्य प्रति किग्रा. क्या था ।

हल- माना कि प्रारंभ में 1 किग्रा. चीनी का मूल्य=x रू. था ।

प्रश्नानुसार, चूँकि जब चीनी के मूल्य में 25% वृद्धि हुई तब 1 किग्रा. चीनी का मूल्य=32 रु. हो गया।

इसीलिए x+x का 25% =32

⇒(x+x×25/100)=32

⇒( x+x/4) =32

⇒{(4x+x)/4}=32

⇒(5x/4) =32

⇒x=32×4/5

⇒x=128/5

⇒x=25.6 रु.

अतः प्रारंभ में 1 किग्रा. चीनी का मूल्य 25.6 रु. था।

दो विभिन्न मूल्य वाली 35 कलमों का कूल मूल्य 60 रू. है। यदि 1 सस्ती कलम का मूल्य 1.50 रू. एवं 1 महँगी कलम का मूल्य 2 रू. है तो कितनी महँगी कलमें खरीदी गई? 

उत्तर:- माना कि महँगी कलम का संख्या= x 

तब सस्ती कलम की संख्या =(35-x)

चूँकि 1 महँगी कलम का मूल्य =2 रू.

इसीलिए x महँगी कलम का मूल्य =2x रू.

फिर, चूँकि 1 सस्ती कलम का मूल्य =1.50 रू.

इसीलिए (35-x) सस्ती कलम का मूल्य =1.5(35-x) रू.

प्रश्नानुसार, चूँकि 35 कलमों का कूल मूल्य 60 रू. है।

इसीलिए,  x महँगी कलम का मूल्य+(35-x) सस्ती कलम का मूल्य=60 रू.

⇒2x+1.5(35-x)=60

⇒2x+ 52.5-1.5x=60

⇒ 0.5x=60-52.5

⇒0.5x=7.5

⇒x=15 

अतः महँगी कलम का मूल्य=15 रू. है।

एक त्रिभुज के तीनों कोण 2:3:5 के अनुपात में हैं तो उनके तीनों कोण ज्ञात कीजिए।

हल:- माना कि त्रिभुज का पहला कोण =2x

त्रिभुज के दूसरा कोण =3x

तथा त्रिभुज तीसरा कोण =5x

प्रश्नानुसार, चूँकि हमलोग जानते हैं कि त्रिभुज के तीनों कोण के योग 180° होता है ।

इसीलिए, 2x+3x+5x=180°

⇒ 10x=180°

⇒x=180°/10

⇒x=18°

अतः त्रिभुज का पहला कोण =2×18°=36°

त्रिभुज का दूसरा कोण =3×18°=54°

तथा त्रिभुज का तीसरा कोण =5×18°=90° उत्तर... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section