एक मिठाई-बिक्रेता के पास काजू एवं बादाम की क्रमशः 420 और 130 बर्फियाँ हैं। वह इनकी ऐसी ढेरियाँ बनाना चाहता है कि प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या समान रहे तथा ये ढेरियाँ थाल में न्यूनतम स्थान छेके। प्रत्येक ढेरी में इस तरह कितनी बर्फियाँ रखी जा सकती हैं ?
Type Here to Get Search Results !

एक मिठाई-बिक्रेता के पास काजू एवं बादाम की क्रमशः 420 और 130 बर्फियाँ हैं। वह इनकी ऐसी ढेरियाँ बनाना चाहता है कि प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या समान रहे तथा ये ढेरियाँ थाल में न्यूनतम स्थान छेके। प्रत्येक ढेरी में इस तरह कितनी बर्फियाँ रखी जा सकती हैं ?

हल:- दिया गया है कि काजू की बर्फियों की संख्या =420 

तथा बादाम-बर्फियों की संख्या =130 

∵ प्रत्येक काजू और बादाम बर्फियों के ढेर में बर्फियों की संख्या समान रखनी है

∴ प्रत्येक ढेरी में बर्फियों की संख्या,जिससे कि ढेरों की संख्या न्यूनतम हो,=H.C.F.(420,130) जब ढेरियों की संख्या न्यूमतम होगी तो उनके द्वारा परात गृहित स्थान भी  न्यूनतम होगा। 

माना कि a=420 ,b =130(a >b) 

अब यूक्लिड एल्गोरिथ्म से,

a =bq+r , जहाँ 0 ≤ r < b 

 420=130×3+30, जहाँ 0 ≤30<130 

 130=30×4+10, जहाँ 0 ≤10<30 

 30=10×3+0, जहाँ 0 ≤0<10 

अतः 420 और 130 का HCF 10 है। 

इसीलिए प्रत्येक प्रकार की बर्फियों के लिए मिठाई विक्रेता दस-दस की ढेरी बना सकता है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section