उत्तर- हमारे भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य मुख्यतः पाँच हैं,यथा -
- जनतंत्र
- समाजवाद
- धर्मनिरपेक्षता
- राष्ट्र की एकता और अखंडता
- अन्तर्राष्ट्रीय सदभाव एवं सह अस्तित्त्व का लक्ष्य
जनतंत्र की परिभाषा दो।
उत्तर - जनतंत्र काअँग्रेजी डेमोक्रेसी(Democracy) ग्रीक भाषा के दो शब्दों- 'डेमोस' तथा 'क्रेशिया'(Kratia) के योग से उतपन्न हुआ है जिसका अर्थ है जनता का शासन। किन्तु आज जनतंत्र से केवल शासन के रूप का ही लोप नहीं होता,वरन यह एक ही साथ राज्य,समाज,अर्थव्यवस्था और जीवनशैली बोध करानेवाली व्यापक और बहुआयामी धारणा है।
शासन के एक लोकप्रिय रूप में अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की परिभाषा बड़ी प्रसिद्ध है -
जनतंत्र जनता की,जनता के द्वारा और जनता के लिए संचालित सरकार है।एक जनतंत्रीय अर्थव्यवस्था वह है जोअभावमुक्त और शोषणरहित हो। जनतंत्र जीवन की एक शैली के रूप में जीवन की प्रति एक खास प्रकार के दृष्टिकोण को विकसित करता है जिसमें बंधुत्व,सहिष्णुता और दूसरे की भावनाओं के आदर का वातावरण रहता है।