माना कि ABCD एक आयत है,जिसमें ㄥA=90°
हमें दर्शाना है कि ㄥB =ㄥC=ㄥD=90° है।
AD॥ BC और AB एक तिर्यक रेखा है (देखिए आकृति)।
इसीलिए, ㄥA+ㄥB =180° (तिर्यक रेखा के एक ही ओर के अंतःकोण)
परन्तु, ㄥA=90° है।
इसीलिए,ㄥB= 180°- 90°
ㄥB= 90°
अब ㄥC=ㄥA और ㄥD=ㄥB (समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण)
इसीलिए ㄥC=ㄥA=90° और ㄥD=90°
अतः आयत का प्रत्येक कोण 90° है।