Q.1 पौधे की लंबाई किस ऊतक द्वारा बढ़ती है ?
(क) पार्श्वस्थ विभज्योतक
(ख) शीर्षस्थ विभज्योतक
(ग) अंतवर्शि विभज्योतक
(घ) मृदु ऊतक
Ans- (ख) शीर्षस्थ विभज्योतक
Q.2 मृदु ऊतक एक प्रकार का
(क) सरल ऊतक है
(ख) जटिल ऊतक है
(ग) विभज्योतक है
(घ) इनमें कोई नहीं है
Ans-(क) सरल ऊतक है
Q.3 जीवित कोशिकाएँ पाई जाती है
(क) मृदु ऊतक और दृढ़ ऊतक में
(ख) दृढ़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
(ग) मृदु ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
(घ) मृदु ऊतक,दृढ़ ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
Ans-(ग) मृदु ऊतक और स्थूलकोण ऊतक में
Q.4 विभाजन की क्षमता होती है
(क) विभज्योतक कोशिकाओं में
(ख) स्थायी कोशिकाओं में
(ग) स्त्रावी कोशिकाओं में
(घ) इनमें सभी में
Ans- (क) विभज्योतक कोशिकाओं में
Q.5 किन कोशिकाओं की भित्ति लिग्निन के कारण मोती हो जाती है ?
(क) मृदु ऊतक
(ख) स्थूलकोण ऊतक
(ग) दृढ़ ऊतक
(घ) विभज्योतक
Ans- (ग) दृढ़ ऊतक
Q.6 गैसों का विनियम किसके द्वारा संपन्न होता है ?
(क) क्यूटिन द्वारा
(ख) स्टोमाटा द्वारा
(ग) संवहन ऊतक द्वारा
(घ) जटिल ऊतक द्वारा
Ans- (ख) स्टोमाटा द्वारा
Q.7 सुबेरिन नामक कार्बनिक पदार्थ जमा रहता है
(क) मृदु ऊतक में
(ख) स्थूलकोण ऊतक में
(ग) दृढ़ ऊतक में
(घ) कॉर्क कोशिकाओं में
Ans- (ख) स्थूलकोण ऊतक में
Q.8 जटिल ऊतक बना होता है
(क) मृदु ऊतक का
(ख) स्थूलकोण ऊतक का
(ग) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का
(घ) समान कार्य करने वाली एक ही प्रकार की कोशिकाओं का
Ans- (ग) भिन्न-भिन्न कार्य करनेवाली विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का