वे सारी क्रियाएँ जिनके द्वारा जीवों का अनुरक्षण (Maintanance) होता है,जैव प्रक्रम कहलाती है।
जैव प्रक्रमों को समझने के लिए यह आवश्यक है कि हम पहले सजीव एवं निर्जीव के बीच के अंतरों को जानें।
श्वसन(respiration):- पोषण द्वारा प्राप्त जटिल खाद्य-पदार्थों का सरलीकरण विभिन्न चरणों में उपचयन एवं अपचयन(oxidation and reduction) अभिक्रियाओं द्वारा होता है। इस पराक्रम को श्वसन(respiration) कहते हैं।