ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को क्या कहते हैं।
उत्तर -ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को अवायवीय कहते हैं।
ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को क्या कहते हैं।
उत्तर-ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ग्लूकोस के ऑक्सीकरण को वायवीय कहते हैं।
जैव कोशिकाओं में रासायनिक ऊर्जा का सार्वजनिक वाहक क्या कहलाता है ?
उत्तर- जैव कोशिकाओं में रासायनिक ऊर्जा का सार्वजानिक वाहक ATP(adenosine triphosphate) कहलाता है।
कोशकीय ईंधन किसे कहते हैं ?
उत्तर - ग्लूकोस को कोशकीय ईंधन कहते है।
संपूर्ण श्वसन-क्रिया के दो प्रमुख चरणों के नाम क्या हैं ?
उत्तर - सम्पूर्ण श्वसन के दो प्रमुख चरण (i) अवायवीय तथा (ii) वायवीय
श्वसन जीवों के लिए क्यों आवश्यक है ?
उत्तर -शरीर को पोषण के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी आवश्यकता होती है अतः ऑक्सीजन शरीर को श्वसन के द्वारा प्राप्त होता है।
श्वसन की प्रक्रिया में उपोत्पाद के रूप में क्या मुक्त होता है ?
उत्तर- श्वसन की प्रक्रिया में उपोत्पाद के रूप में कार्बन डाईऑक्साइड तथा जल बनते हैं।
श्वसन को दो चरणों में किस आधार पर बाँटा गया है ?
उत्तर - श्वसन को (i) (i) अवायवीय श्वसन तथा (ii) वायवीय श्वसन में बाँटा गया है।