रैखिक बहुपद (linear polynomial)

Er Chandra Bhushan
0

वैसा बहुपद जिसका घात (degree) एक हो उसे रैखिक बहुपद कहते है।

रैखिक बहुपद का व्यापक रूप ax+b होता है।

जहाँ a≠0 , साथ ही a और b वास्तविक संख्याएँ है।

Q.रैखिक बहुपद के शून्यक की संख्या होती है।

 उत्तर:- रैखिक बहुपद के शून्यक की संख्या एक होती है।

Q.रैखिक बहुपद ax+b का शून्यक है।The zeros of linear polynomial ax+b is 

उत्तर:- माना कि p(x)=ax+b 

प्रश्न से,  ax+b=0(अगर किसी भी बहुपद का शुन्यक निकालना हो तो उस बहुपद के बराबर शुन्य ले लेते हैं।) 

⇒ax=-b

⇒ x=-b/a


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !