Q.1 श्वसन के लिए ऑक्सीजन प्राप्त करने की दिशा में एक जलीय जीव की अपेक्षा स्थलीय जीव किस प्रकार लाभप्रद है?
उत्तर: क्योंकि जल में विलेय ऑक्सीजन की मात्रा वायु में ऑक्सीजन की मात्रा की तुलना में बहुत कम है यही कारण है कि जलीय जीवों की श्वसन दर स्थलीय जीवों की तुलना में तेज होती है।
Q.2 गुलकोज के ऑक्सीकरण से भिन्न जीवो में ऊर्जा प्राप्त करने के विभिन्न पथ क्या है?
उत्तर: श्वसन क्रिया मैं ग्लूकोस अनु का ऑक्सीकरण कोशिकाओं में होता है। इसीलिए इसे कोशिकीय शोषण कहते हैं। संपूर्ण कोष के शोषण के दो अवस्थाओं (i) अवायवीय श्वसन तथा (ii) वायवीय श्वसन में विभाजित किया जाता है
3. मनुष्यों मैं ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड का परिवहन कैसे होता है?