ऐक्वा रेजिया(रॉयल जल का लैटिन शब्द) 3:1 के अनुपात में सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है। यह गोल्ड को गला सकता है जबकि दोनों में से किसी अमल में अकेले क्षमता नहीं होती है।ऐक्वा रेजिया भक्ता द्रव होने के साथ प्रबल संक्षारण है। यह उन अभीकर्मकों में से एक है जो गोल्ड एवं प्लैटिनम को गलाने में समर्थ होता है।