कार्बन के दो अपररूपों के नाम लिखें।
प्रकृति में कार्बन कई रूपों में पाया जाता है। हीरा तथा ग्रेफाइट कार्बन के अपररूप अवस्थाएँ है जिनके कार्बन परमाणु की व्यवस्था भिन्नता होती है , तथा इनके भौतिक गुणों में अंतर पाया जाता है।
हीरा और दोपहर के भौतिक गुणों में अंतर परने का कारण क्या है?