तीन भुजाओं से घीरे उत्तल क्षेत्र को त्रिभुज कहते हैं
त्रिभुज के प्रकार:- त्रिभुज तीन प्रकार के होते हैं
- समबाहु त्रिभुज
- समद्विबाहु त्रिभुज
- विषमबाहु त्रिभुज
समबाहु त्रिभुज:-
जिस त्रिभुज के तीनों भुजाएँ बराबर हो उसे समबाहु त्रिभुज कहते हैं
या जिस त्रिभुज के तीनों कोणों समान हो उसे हम समबाहु त्रिभुज कहते हैं।
समद्विबाहु त्रिभुज:-
जिस त्रिभुज की केवल दो भुजाएँ समान हो उसे हम समद्विबाहु त्रिभुज कहते हैं।
या जिस त्रिभुज के केवल दो कोण समान हो उसे हम समद्विबाहु त्रिभुज कहते हैं।
विषमबाहु त्रिभुज:-
जिस त्रिभुज के एक भी भुजा समान नहीं हो उसे हम विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं
यदि त्रिभुज के कोई समान नहीं हो उसे हम विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं।