What is the passing marks of BSEB 12th?

Er Chandra Bhushan
0

 Class 12th में पास होने के लिए 33 % आना अनिवार्य हैं इसमें भी मैं आपको बता दूं की हर एक सब्जेक्ट में मतलब सभी विषयों में जो जो सब्जेक्ट आफ रखे थे उसमें 33% मार्क आना अनिवार्य है 33 पर करने का मतलब  100 में 33 नंबरआना अनिवार्य है।

अब देखिए ऐसा नहीं है कि कि किसी सब्जेक्ट में आप 100 में 50 नंबर ला लेते है और और किसी से सब्जेक्ट में 100 में 20 नंबर लाते हैं तो आप पास हो जाइएगा इसीलिए हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33 नंबर होना आवश्यक है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !