जब वस्तु को वक्रता केंद्र और फोकस के बीच रखा जाता है तो अवतल दर्पण द्वारा बनने वाले प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी?

Er Chandra Bhushan
0

हल:- जब वस्तु (बिंब) AB अवतल दर्पण के वक्रता- केंद्र C और फोकस F के बीच रहती है तब प्रतिबिंब A'B' वक्रता- केंद्र और अनंत के बीच (अर्थात, वक्रता- केंद्र  के परे) बनता है (जैसे की नीचे के चीत्र में दिये गए है) यह प्रतिबिंब वास्तविक, उलटा और आवर्धित अर्थात वस्तु से बड़ा होता है। 

प्रकाश का परावर्तन


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !