यदि एक आयत की लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 23 मीटर है और इसका परिमाप 206 मीटर है तो इसका क्षेत्रफल क्या है?

Er Chandra Bhushan
0

 हल:- माना कि आयत की चौड़ाई=x मीटर

तथा आयत की लंबाई=y=(23+x) मीटर

चूँकि दिया गया है कि आयत कि लंबाई और चौड़ाई के बीच का अंतर 23 मीटर, इसीलिए 

y-x=23 मीटर 

y=(23+x) मीटर

प्रश्नानुसार,

आयत की परिमाप=206 मीटर

⇒2(लंबाई+चौड़ाई) =206

⇒2(23+x+x) =206

⇒2(23+2x) =206

⇒46+4x=206

⇒4x=206-46

⇒ 4x=160

⇒x=160/4

⇒x=40

अर्थात आयत की चौड़ाई=40 मीटर

तथा आयत की लंबाई=(23+40) =63 मीटर

अब आयत की क्षेत्रफल=(40×63) मीटर^2

=2520 मीटर^2

अतः आयत का क्षेत्रफल =2520 मीटर^2

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !