हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते है?

Er Chandra Bhushan
0

मोटर कारों में पीछे देखने वाले दर्पण के लिए उत्तल दर्पण को प्राथमिकता क्यों दी जाती है समझाइए?

हल:- क्योंकि उत्तल दर्पण में जो भी प्रतिबिंब बनता है वह जो है वस्तु से हमेशा छोटा ही होता है। इसी के साथ  मान लीजिए क्या कर आप bike चलाते हैं और आपके पीछे कोई ट्रक आ रहा है तो ऐसे में अगर आपके bike में उत्तल दर्पण लगा होगा तभी जो है वह ट्रक आपको दिखेगा दर्पण में अन्यथा अगर आप कोई दूसरा दर्पण लगा लेते हैं तो आपको ये नहीं दिखेगा की पीछे जो गारी है वो लेफ्ट से आ रहा है राइट से इसीलिए हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के वरीयता देते है।

प्रकाश के परावर्तन के प्रश्न और उत्तर कक्षा 10

 उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस क्यों कहा जाता हैं? -  Click Here

अवतल लेंस को अपसारी लेंस क्यों कहा जाता हैं?  -  Click Here

अवतल दर्पण के कोई तीन उपयोग लिखें। Click Here

 मुख्य अक्ष या प्रधान अक्ष किसे कहते हैं?  Click Here

फोकस किसे कहते हैं?  - Click Here

 

उत्तल दर्पणों का उपयोग पार्श्व दर्पण के रूप में क्यों किया जाता है?


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !