पदार्थ मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
- एक तो वे जिनसे होकर आवेश एक सिरे से दूसरे से तक जा सकता है जैसे-धातु, मनुष्य या जानवर का शरीर ,पृथ्वी आदि
- दूसरे पदार्थ जिनसे ऐसा नहीं होता जैसे काँच,प्लैस्टिक, लकड़ी ,एवरनाइट आदि।
ऐसे पदार्थ जिनसे होकर विद्युत आवेश उनके एक भाग से दूसरे भाग तक जाता है चालक कहे जाते हैं और ऐसे पदार्थ इन से होकर बेटा 201 भाग से दूसरे भाग तक नहीं जाता है विद्युतरोधी कहे जाते हैं।
कुछ चालक और विद्युतरोधी पदार्थों के उदाहरण
किसी धातु की छड़ को कपड़े या ऊन से रगड़कर ,छड़ को कागज के टुकड़े के पास लाने से वे छड़ से आकर्षित नहीं होते । इससे ऐसा लगता है कि रगड़ने पर जिस प्रकार काँच या ऐबोनाइट की छड़ें हो जाती हैं उस प्रकार धातु की छड़ आवेशित नहीं होती। परंतु ,ऐसी बात नहीं है। रगड़ से जोर आवेश धातु की छड़ पर आता है वह हमारे हाथ और शरीर से होकर पृथ्वी में चला जाता है जबकि काँच या ऐबोनाइट के साथ ऐसा नहीं होता।