हल:- समतल दर्पण में आवर्धन m=+1 का अर्थ है कि प्रतिबिंब का आकार (size), वस्तु के आकार के बराबर है और m का धनात्मक (+) चिन्ह बताता है कि वह(प्रतिबिंब) वस्तु के सापेक्ष सीधा(erect) है।
Q. एक गोलीय दर्पण जिसका वक्रता-केंद्र C है, पर एक किरण ACB आपतित होती है। यह किरण किस दिशा में परावर्तित होगी?
हल:-