समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल का सूत्र =(√3/4)×(भुजा)^2
समबाहु त्रिभुज एक विशेष प्रकार का त्रिभुज होता है जिसमें तीनों भुजा बराबर लंबाई के होते हैं और तीनों कोण बराबर होते हैं। इसका अर्थ होता है कि उसके तीनों सिरे बराबर लंबाई के होते हैं और तीनों कोणों का मान 60° होता है।