संकुल संसाधन केन्द्र म वि. फरना में आयोजित बाल मेले में प्रत्येक विजेता छात्र को 2 कलम एवं विजेता को छोड़कर शेष सभी प्रतिभागियों को 1 कलम दिया गया। यदि 100 छात्रों के बीच 120 कलम दिए गए तो विजेताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।​
Type Here to Get Search Results !

संकुल संसाधन केन्द्र म वि. फरना में आयोजित बाल मेले में प्रत्येक विजेता छात्र को 2 कलम एवं विजेता को छोड़कर शेष सभी प्रतिभागियों को 1 कलम दिया गया। यदि 100 छात्रों के बीच 120 कलम दिए गए तो विजेताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।​

Bihar Board Class 8 Maths Solutions Chapter 2 एक चर वाले रैखिक समीकरण

 Question-9 संकुल संसाधन केन्द्र म वि. फरना में आयोजित बाल मेले में प्रत्येक विजेता छात्र को 2 कलम एवं विजेता को छोड़कर शेष सभी प्रतिभागियों को 1 कलम दिया गया। यदि 100 छात्रों के बीच 120 कलम दिए गए तो विजेताओं की संख्या ज्ञात कीजिए।​ 

हल :-माना कि विजेताओं की संख्या =x 

तब विजेताओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिभागियों की संख्या = (100 - x)

चूँकि 1 विजेता छात्र को 2 कलम दिया जाता है। 

इसीलिए x विजेता छात्र को 2x दिया जायेगा। 

फिर 1 अविजित छात्र को 1 कलम दिया जाता है। 

इसीलिए (100 -x) अविजित छात्र को (100 -x)×1 कलम दिया जायेगा। 

प्रश्नानुसार, 2x कलम विजेता छात्र को तथा (100 -x) कलम अविजित छात्र को दिया जाता है इसीलिए 2x और (100 -x) का योग 120 होगा। 

इसीलिए , 2x + (100 -x) = 120

⇒ 2x -x+100 = 120 

⇒ 2x -x = 120 -100

⇒  x =20

अतः विजेताओं की संख्या 20 है।

Class 8 Maths Chapter 2 – Linear Equations in One Variable all solutions in hindi

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section