धातु और अधातु कक्षा 10
Type Here to Get Search Results !

धातु और अधातु कक्षा 10

 बिहार बोर्ड 2024 के लिए  रसायन शास्त्र धातु और अधातु के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

लघु उत्तरीय प्रश्न

Bihar board class 10 chemistry questions in hindi

 धातु और अधातु में एक अंतर बताएँ। 

उत्तर:- धातु में एक विशेष प्रकार की चमक होती है । 

और अधातुओं में ऐसी कोई चमक नहीं होती है। अपवाद- आयोडीन एवं ग्रैफाइट  में धातुई चमक होती है। 

धातुएँ विद्युत की सुचालक क्यों होती है? 

धातुओं के विद्युत के सुचालक होने का कारण यह है कि इनके परमाणुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन रहतें है जो विद्युत धारा के संचालन करते है। 

धातुएँ की तन्यता और आघातवर्धनीयता से क्या समझते हैं ? 

धातुएँ तन्य होती है, अर्थात इन्हें खींचकर इनसे तार बनाए जा सकते हैं। 

धातुएँ आघातवर्धरनीय होती हैं, अर्थात इन्हें हथौड़ों से पीटकर इनकी चादर बनाई जा सकती हैं। 

द्विधर्मी ऑक्साइड क्या है ?

उत्तर :- कुछ धातुओं के ऑक्साइड में अम्लीय एवं भास्मिक दोनों प्रकार के गुण रहते हैं। ये द्विधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं। द्विधर्मी ऑक्साइड के उदाहरण Al2O3 ,ZnO ,PbO ,BeO आदि। 

ये अम्ल एवं भस्म दोनों के साथ अभिक्रिया करते हैं। 

उदहारण:-  ZnO तनु HCl के साथ अभिक्रिया करके ZnCl2 और H2O बनाता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section