हल:- माना कि आयत की आसन्न भुजाएँ 4x और 3x है।
अब प्रत्येक में 5 मी वृद्धि करने पर हम पाते हैं कि आसन्न भुजाएँ 4x+5 और 3x+5 होगी।
प्रश्नानुसार, प्रत्येक में 5 मी वृद्धि करने से उनका अनुपात 5:4 हो जाता है इसीलिए,
(4x+5/3x+5)=5/4
⇒(4x+5)×4=(3x+5)×5
⇒16x+20=15x+25
⇒16x-15x=25-20
⇒x=5
अतः आयत की भुजाएँ, 4x=4×5=20 मीटर
तथा 3x=3×5=15 मीटर