Bihar Board 10th and 12th marksheet download 2023
देखो यार जैसे कि आपको बिहार बोर्ड class 10th या 12th के मार्कशीट डाउनलोड करना है इसके लिए मै आपलोगों एक साधारण सा तरीका बताऊंगा वहाँ से आप कक्षा दस और कक्षा बारह के मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं तो इसके लिए कुछ स्टेप्स जिसको आपको फॉलो करना होगा जो आसान भी है और आप अपने mobile में ही डाउनलोड कर सकते है।
- इसके लिए अपने मोबाइल में प्लेस्टोरे अप्प पर क्लिक कीजिये।
- इसमें टाइप कीजिये Digilocker
- जब डिजिलॉकर इनस्टॉल हो जायेगा तब आप sign up या sign in कर लीजिये।sign up इसीलिए करना होता है क्योंकि आप अपना अकाउंट Digilocker पर नहीं बनाये होते हैं। साथ ही sign in करने के लिए आपको फ़ोन नंबर या ईमेल और पासवर्ड डालकर sign in कर लें।
- इसके बाद आपको डिजिलॉकर में सर्च बार में टाइप करना है clas 10 th marksheet या class 12th marksheet और आपका मार्कशीट आ जायेगा और वहाँ से इसको डाउनलोड करके cyber cafe से निकाल लीजियेगा।
इस लिंक पर क्लिक करके भी अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि नीचे के लिंक में भी सारा प्रोसेस डिजिलॉकर का ही लिंक है।
Bihar Board 10th 12th Marksheet Download: ओरिजिनल मार्कशीट जारी डाउनलोड करें
important link-click here
इस पेज पर आप हमारे साथ जुड़े रहिएगा और हम आपको इसीतरह से घर बैठे मदद करता रहूँगा। धन्यवाद
उपर के पोस्ट से संबंधित कुछ प्रश्न
Q.मैं बिहार बोर्ड में 12 वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
उपर दिए गए तरीकों को अपना कर आप 12 वीं की मार्कशीट download कर सकते है।
Q.2 कक्षा 10 की मार्कशीट बिहार बोर्ड कैसे डाउनलोड करें?
उपर में सारा process लिख हुआ है कि आप कैसे बिहार बोर्ड कक्षा 10 की मार्कशीट download कर सकते हैं।