इस तरह के प्रश्न थोड़ा tricky है इसीलिए प्रश्न के शब्द को ध्यान से पढ़ना पड़ेगा। आपको प्रश्न में क्या बोला गया है क्या हुआ लिखा गया है उस पर भी ध्यान देना होगा तभी जो है इस तरह का प्रश्न बनता है।
उत्तर:- यहाँ पर जो प्रश्न में बोला गया है की कमरे में 400 आदमी है और उनमें से दो सो गए मतलब कमरे में दो आदमी सोया हुआ है ना कि वह 200 आदमी चला गया तो आप इस बात को ध्यान रखिएगा कि कमरे में आदमी 400 ही होगा क्योंकि सभी आदमी कमरा में ही है कहीं गया नहीं है ।