Chandrayaan-3 Launch date

Er Chandra Bhushan
0
दोस्तों उत्सव मनाने का समय आ गया है क्योंकि chandrayan-3 launch होने वाला है दरअसल हाल ही में reports करने वाले कूल विश्वशनीय सोर्स के अनुसार 14 july 2023 के दिन श्रीहरि कोटा स्पेस में चंद्रयान 3 लांच करने का प्लान किया जा रहा है। इसके लिए LVM3 का इस्तेमाल किया जाएगा। सितम्बर 2019 में चंद्रयान 2 के क्रैश लैंडिंग के बाद ही इस प्रोजेक्ट(chandrayan-3 launch) पर काम करना शुरू कर दिया था। जिसमें इस मिशन के अंदर करीब 615 करोड़ की लागत के साथ एक linder और robot को चन्द्रमा के सतह पर उतारने की कोशिश की जा रही है। और रही बात orbit की तो जैसे चंद्रयान 2 का orbiter सफलतापूर्वक अपना काम करना शुरू कर चूका था इस बजह से चंद्रयान 3 के रोबोर को चंद्रयान 2 के मदद से synchronize किया जाएगा और रिसर्च और एक्सपेरिमेंट लगातार जारी किए जाएंगे। अब भगवान से दुआ कीजिए कि इसबार इस रोबोर की landing हो सके। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !