रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
क्या होता है जब लोहे की कीलों को कॉपर सल्फेट के घोल में रखा जाता है प्रतिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए?
1.जब लोहे के कील को कॉपर सल्फेट के विलियन में डुबाया जाता है तो विलियन का रंग क्यों बदल जाता है।
जब लोहे के कील को कॉपर सल्फेट के विलियन में डुबाया जाता है तब लोहा कॉपर सल्फेट से कॉपर को विस्थापित कर देता है
Fe + CuSO4→FeSO4+Cu
इस अभिक्रिया फलस्वरूप कॉपर सल्फेट के विलियन का नीला रंग गायब हो जाता है और FeSO4 बनने के कारण विलियन का रंग हल्का हरा हो जाता है।
2.क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न द्विविस्थापन का एक उदहारण दीजिए।
जब फेरस सल्फाइड (FeS) की अभिक्रिया सल्फ्युरिक अम्ल से कराई जाती है तब हाइड्रोजन सल्फाइड गैस निकलती है और फेरस सल्फेट बनता है।
FeS + H2SO4→FeSO4 + H2S
3. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए :
(i) 4Na(s)+O2(g) + O2(g)→2Na2O(s)
(ii) CuO + H2(g)→Cu(s)+H2O(l)
हल :- (ii) CuO + H2(g)→Cu(s)+H2O(l)
क्यूप्रिक ऑक्साइड कॉपर में परिवर्तित हो जाता है