1.CaOCl2 यौगिक का प्रचलित नाम क्या है ?
उत्तर : विरंजक चूर्ण
2. उस पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से अभिक्रिया करके विरंजक चूर्ण बनता है ?
उत्तर : शुष्क बुझा हुआ चुना [Ca(OH)2] क्लोरीन से अभिक्रिया करके विरंजक चूर्ण बनता है।
3. कठोर जल को मृदु करने के लिए किस सोडियम यौगिक का उपयोग जाता है ?
उत्तर : धोने का सोडा(Na2CO3.10H2O)
4. सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा ?इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
उत्तर : सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने सोडियम कार्बोनेट,जल और कार्बन डाईऑक्साइड बनता है।
2NaHCO3(उष्मा)→Na2CO3+H2O+CO2
5. प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
उत्तर : प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया कराने पर जिप्सम(CaSO4.2H2O) प्राप्त होता है।
CaSO4.(1/2)H2O+(1/2)H2O→CaSO4.2H2O