1.उस युक्ति का नाम लिखिए जो किसी चालक के सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है।
उत्तर : सेल या बैटरी एक ऐसी युक्ति(device) है,जो अपने अंदर हो रहे रासायनिक अभिक्रियाओं द्वारा सेल के दोनों सिरों पर विभवांतर बनाए रखने में सहायता करती है।
2. यह कहने का क्या तात्पर्य है कि दो बिंदुओं के बीच विभवांतर 1 V है ?
उत्तर : 1 कूलॉम (C) धन आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में 1 जूल (J) कार्य करना पड़े तो इन दोनों बिंदुओं के बीच विभवांतर 1 वोल्ट(V) कहलाता है।
3. 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉमआवेश को कितनी ऊर्जा दी जाती है ?
उत्तर : माना कि 6V बैटरी से गुजरने वाले हर 1C कूलॉमआवेश को W ऊर्जा दी जाती है इसीलिए,
W=VQ
= 6V×1C
=6 J