class 10 th science exercise 10 in hindi
Type Here to Get Search Results !

class 10 th science exercise 10 in hindi

 अभ्यास 

1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता ?

(a) जल 

(b) काँच 

(c) प्लास्टिक 

(d) मिट्टी 

उत्तर:- (d) मिट्टी

(2) किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी,सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?

(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच

(b) वक्रता केंद्र पर 

(c) वक्रता केंद्र से परे

(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच 

उत्तर:- (d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच 

(3) किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखे ?

(a) लेंस के मुख्य फोकस पर 

(b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

(d) लेंस के प्रकाशित केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच 

उत्तर:-(c) अनंत पर  

(4) किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलिय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः है -

(a) दोनों अवतल

(b) दोनों उत्तल 

(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

(d) दर्पण उत्तल तथा अवतल 

उत्तर:-(a) दोनों अवतल

 (5) किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूर पर खड़े हों,आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है।सभवतः दर्पण है -

(a) केवल समतल

(b) केवल अवतल

(c) केवल उत्तल

(d) या तो समतल अथवा उत्तल

उत्तर:-(d) या तो समतल अथवा उत्तल

6. किसी शब्दकोष  (dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे ?

(a) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस 

(b) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

(d) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस  

उत्तर:-(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Section