कक्षा 10वीं विज्ञान अभ्यास 1 Q.7
Q.7 15 cm फोकस दूरी के एक अवतल दर्पण का उपयोग करके हम किसी बिंब का सीधा प्रतिबिंब बनाना चाहते हैं। बिंब का दर्पण से दूरी का परिसर क्या होना चाहिए? प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी है ?प्रतिबिंब बिंब से बड़ा है अथवा छोटा ? इस स्थिति में प्रतिबिंब बनने का एक किरण आरेख बनाइए।
हल :- चूँकि हमें बिंब का सीधा प्रतिबिंब बनाना है इसीलिए बिंब को अवतल दर्पण के फोकस दूरी 15 cm और अवतल दर्पण के ध्रुव के बीच रखेंगे।
प्रतिबिंब काल्पनिक बनेगा तथा प्रतिबिंब वस्तु से बड़ा होगा।