1.नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन स असत्य है ?
2PbO(s) + C(s)→2Pb(s)+CO2(g)
(a) सीसा अपचयित हो रहा है।
(b) कार्बन डाइऑक्सइड उपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
(i) (a) एवं (b)
(ii) (a) एवं (c)
(iii) (a),(b) एवं (c
(iv) सभी
उत्तर- (i) (a) एवं (b)
2. Fe2O3+2Al →Al2O3
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है :
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर:- विस्थापन अभिक्रिया
3. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? सही उत्तर पर निशान लगाइए।
(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रोक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।
उत्तर:- (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ?रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?