उत्तर- पालतू पशुओं के आवास स्वच्छ, सूखा तथा हवादार होना चाहिये। आवास इस तरह का होना चाहिये कि पालतू पशुओं को प्रतिकूल मौसम, जैसे वर्षा, कड़ी धूप तथा अत्यधिक ठण्ड से सुरक्षा मिले। आवास का प्रबंध इस प्रकार का होना चाहिये कि वह पालतू पशुओं को रोग उत्पन्न करनेवाले जीवों तथा भक्षकों से सुरक्षित रखे। मवेशियों के मल-मूत्र तथा अन्य गंदगी का इनके आवास से उचित निकास की व्यवस्था होनी चाहिये। मवेशियों के आवास के फर्श को पक्का बना होना भी लाभकारी है।