उत्तर- क्योंकि दृढ़ ऊतक में जीव द्रव्य नहीं होता है एवं इनकी भित्ति लिग्निन के जमाव के कारण मोटी होती है। लिग्निन एक रासायनिक पदार्थ हैं जो कोशिकाओं को सीमेंट की तरह दृढ़ता प्रदान करता है। ये भित्तियाँ इतनी मोटी हो जाती हैं कि कोशिका के भीतर कोई आन्तरिक स्थान नहीं रहता है। इसी कारण दृढ़ ऊतक की कोशिकायें मृत कहलाती हैं।