उत्तर👉 जल जीवनदायी है लेकिन धीरे-धीरे प्रदूषण के कारण यह मृत्यु का कारण बनता जा रहे हैं अतः हमें इस प्रदूषण होने से बचाना है जिसके लिए निम्नांकित उपाय अपेक्षित है:-
1.👉 हर व्यक्ति को घरों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित स्थानों पर फेंकना चाहिए।
2.👉 कारखाने से निकलने वाले गंदे जल को बिना शोधित किए नदियों झीलों या तालाबों में विसर्जित नहीं करना चाहिए।
3.👉 सरकार को जल प्रदूषण के नियंत्रण से संबंधित उपयोगी एवं कारगर नियम कानून बनाने होंगे।
4.👉 इस समस्या से बचने के लिए हमें आम लोगों को जल प्रदूषण एवं उसके दुष्प्रभाव से अवगत कराना होगा।