उत्तर:- तपदिक एक जीवाणु जनित संक्रामक रोग है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्युबरकुलोसिस नामक जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है। यह जीवाणु ट्युबरकुलिन नामक एक विषैला पदार्थ उत्सर्जित करता है जिससे शरीर के सभी अंगों को हानि पहुँच सकती है। इस रोग की खोज राब काँच (Robert Kock) नामक वैज्ञानिक ने सन् 1882 में की। यह रोग रोगी से स्वस्थ व्यक्ति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फैलता है। रोगी के खाँसने, छींकने, बात करने या थूकने से निकलो संक्रमित बलगम की सूक्ष्म बूँदों के साथ जीवाणु वायु में आ जाते हैं, जो स्वस्थ व्यक्ति द्वारा साँस के साथ उसके फेफड़ों में पहुँच जाते हैं तथा वह रोगी हो जाता है।