परिवर्तनशील संयोजकता
December 29, 2023
0
उत्तर⇒ कुछ तत्व अपने विभिन्न यौगिक को भिन्न-भिन्न संयोजकताएं प्रदर्शित करते हैं उदाहरण के लिए कॉपर के लाल ऑक्साइड में कॉपर की संयोजकता 1 और कॉपर के काले ऑक्साइड में इसकी संयोजकता 2 होती है इसी प्रकार आयन की संयोजकताएं 2 और 3 एवं सोने की संयोजकता है 1और 3 होती है। जिस यौगिक में तत्व निम्नतर संयोजकता प्रदर्शित करता है उसे योग को उपसर्ग इक के द्वारा जबकि तत्व की उच्चतर संयोजकता वाले योग को उपसर्ग एक के द्वारा निर्देशित किया जाता है अतः कॉपर के लाल ऑक्साइड को जिसकी संयोजकता 1 होती है क्यूप्रस आक्साइड और उसके काले ऑक्साइड को जिसकी संयोजकता 2 होती है। क्यूप्रस आक्साइड कहा जाता है।